जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस के मुख्य समारोह में राज्य सरकार ने निवेश के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ कुल एक लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (MoU) की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश और विदेश के कई नामी उद्यमी शामिल हुए, जिनमें वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, वेलस्पन समूह की दीपाली गोयनका, अजय पीरामल और कुमार मंगलम बिड़ला जैसी प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
वेदांता समूह का बड़ा ऐलान
उद्घाटन सत्र के दौरान अनिल अग्रवाल ने घोषणा की कि वेदांता समूह राजस्थान में एक बड़ा औद्योगिक पार्क विकसित करेगा। इस पार्क में जिंक, सिल्वर, सल्फ्यूरिक और फास्फोरिक एसिड के साथ-साथ एल्युमिनियम और कॉपर आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां 2 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक के विभिन्न आकार के औद्योगिक प्रोजेक्ट लगाए जा सकेंगे।
‘राजस्थान बदल रहा है, प्रवासी लौटें’—मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य ने तेजी से प्रगति की है। उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की समस्याओं के समाधान के लिए अलग विभाग बनाया गया है और उद्योगों को सुविधाएं, 24 घंटे बिजली तथा सरल प्रक्रियाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
सीएम ने कहा कि राज्य में उद्योगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है, जबकि किसानों के लिए 22 जिलों में दिन के समय बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि राम जल सेतु परियोजना और यमुना जल समझौते पर तेज़ी से काम आगे बढ़ रहा है।
युवाओं के लिए रोजगार और नई उद्यमिता नीति
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार अब तक 92 हजार युवाओं को नौकरियां दे चुकी है और 1.56 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस महीने 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नई नीति का विमोचन भी कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने मंच से 14 नए प्रवासी राजस्थान चैप्टर की घोषणा भी की।
‘हर प्रवासी बने राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर’—पीयूष गोयल
कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया के विभिन्न देशों में 1 करोड़ से अधिक प्रवासी राजस्थानी रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर प्रवासी अपने-अपने क्षेत्र में राज्य का प्रतिनिधि बनकर कार्य करे, तो राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने सभी से राजस्थान के विकास, निवेश और अवसरों को बढ़ावा देने की अपील की।