नई दिल्ली होते हुए राजस्थान के उदयपुर भ्रमण पर आई एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को चित्तौड़गढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ऐसे हुआ था संपर्क
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार, विदेशी महिला पर्यटक उदयपुर में पर्यटन के साथ-साथ एक विज्ञापन शूट के सिलसिले में आई थी। टाइगर हिल क्षेत्र स्थित ‘द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे’ में एक पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (29) से हुई थी। आरोपी ने खुद को विज्ञापन और कास्टिंग से जुड़ा बताते हुए शूटिंग का प्रस्ताव दिया और लोकेशन दिखाने के बहाने महिला को बड़गांव थाना क्षेत्र के सुखेर इलाके में स्थित अपने किराए के मकान पर ले गया। वहीं पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
पीड़िता ने खुद पहुंचाया अस्पताल, फिर खुला मामला
घटना के बाद पीड़िता खुद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंची। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई और मामला सामने आया।
फिल्मों से जुड़ा है आरोपी, पुलिस ने टीम गठित कर पकड़ा
एसपी गोयल ने बताया कि घटना के बाद विशेष टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई। चित्तौड़गढ़ भेजी गई एक टीम को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी फिल्मों, धारावाहिकों और विज्ञापनों में कास्टिंग का काम करता है। उसने अतीत में ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘खेल-खेल में’ जैसी फिल्मों के कास्टिंग कार्य में भी हिस्सा लिया है।
पीड़िता की हालत में सुधार
इस बीच, अस्पताल में भर्ती महिला पर्यटक की तबीयत में सुधार हुआ है और डॉक्टरों के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read News: अयोध्या को मिलेगा नया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साहबगंज में होगी 300 बेड की सुविधा