योगी सरकार रामनगरी अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने की दिशा में एक नया कदम उठा रही है। शहर के साहबगंज क्षेत्र में स्थित पुराने और वर्षों से बंद पड़े सीतापुर नेत्र चिकित्सालय को ध्वस्त कर उसकी जगह 300 शैय्या वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। यह नया चिकित्सा केंद्र रामपथ के दोनों ओर की भूमि पर विकसित किया जाएगा और अयोध्या कैंट तथा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित होगा, जिससे मरीजों को पहुंचने में आसानी होगी।
लोकेशन की पुष्टि और कनेक्टिविटी
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि यह प्रस्तावित अस्पताल चौक गुलाबबाड़ी के पास स्थित रामपथ पर बनेगा, जो आवागमन के लिहाज से काफी उपयुक्त है। यह भूमि प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों से अच्छी तरह सड़क मार्ग से जुड़ी हुई है – जैसे कि जिला अस्पताल लगभग 2.5 किमी, श्रीराम चिकित्सालय 4 किमी, मेडिकल कॉलेज 6 किमी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित हैं। इस कारण यहां से रेफर मरीजों को अन्य चिकित्सा केंद्रों तक लाना-ले जाना सुविधाजनक रहेगा।
प्रस्ताव को मिली स्वीकृति, जल्द होगा निर्माण शुरू
डीएम फुंडे ने बताया कि अस्पताल निर्माण की योजना को शासन स्तर पर अंतिम स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। जैसे ही अनुमति प्राप्त होगी, सबसे पहले पुरानी इमारत को गिराया जाएगा और फिर निर्माण कार्य आरंभ होगा। इस परियोजना के तहत अस्पताल के साथ-साथ चिकित्सकों और स्टाफ के लिए रिहायशी परिसर भी तैयार किए जाएंगे।
यह पहल अयोध्या में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Read News: भाजपा अपनी विफलता छिपाने को कर रही आपातकाल का ड्रामा: खरगे