उन्नाव। बिहार क्षेत्र के एक गांव में रविवार को 11 वर्षीय बालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से करीब 600 मीटर दूर एक सरसों के खेत में फेंका गया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों का अनुमान है कि हत्या के पीछे कुकर्म हो सकता है।

ग्रामीणों के अनुसार, बालक शाम करीब पांच बजे चौराहे के पास खेल रहा था। लेकिन रात तक वह घर वापस नहीं आया। परिवार और स्थानीय लोगों ने कई घंटे उसकी तलाश की। इसके बाद पता चला कि गांव का जयकुश उर्फ शैलेश बालक के साथ खेत में देखा गया था।

परिवार ने जब जयकुश से बालक के बारे में पूछा, तो उसने कोई जानकारी देने से मना कर दिया। देर रात पिता थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जयकुश को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बालक का शव सरसों के खेत में होने की जानकारी दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों और परिवार ने हत्या से पहले कुकर्म की आशंका जताई है। घटनास्थल का निरीक्षण रविवार रात ही एसपी जयप्रकाश सिंह ने किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपी से पूछताछ जारी है।