लखनऊ के मलिहाबाद में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, सलाउद्दीन उर्फ लाला गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में पुलिस ने बीती रात एक हकीम के घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, बारूद और असलहा निर्माण से जुड़े उपकरण बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई बोरियों में भरे अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए।

पुलिस ने मौके से सलाउद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। घर में मौजूद उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों से भी पुलिस ने रात में पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, घर से डबल बैरल रायफल, पिस्टल और 312 व 315 बोर के अन्य हथियार मिले हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस को असलहा बनाने से जुड़े उपकरणों के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित अहम सबूत भी हाथ लगे हैं। बरामद सामान में बारासिंघा की खाल और कुछ विस्फोटक सामग्री भी शामिल है। छानबीन के समय पुलिस ने पूरे 500 मीटर क्षेत्र को सील कर रखा था। साथ ही, कॉल डिटेल्स और अन्य संभावित ठिकानों की भी जांच की जा रही है। घर से मिला एक लैपटॉप भी फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया गया है।

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद मिश्र व अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में थे, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति पूर्व पिक्चर हाल के पास अवैध हथियार बनाता है और उन्हें बेचता भी है।

इसके बाद की गई तलाशी में एक बोरी से सात एयर गन, एक .22 बोर रायफल, चार अर्धनिर्मित बट, एक थैले में असलहा निर्माण का सामान, छह बांका, दो छुरी, एक आरी, एक झोले में देसी तमंचा (315 बोर), तीन पिस्टल, दो देसी तमंचा (.22 बोर) तथा 315 बोर के 10, .22 बोर के 68, 12 बोर के 30, 32 बोर के दो जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद हुए हैं।

पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है और बरामद सामान को विधिवत कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Read News: जॉर्जिया में फंसे नीरज के बेटे का परिवार, युद्ध के बीच सकुशल घर वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here