गौर सिटी सोसायटी के पास फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसायटी के समीप फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। जिस समय आग लगी कामगार दुकान में काम कर रहे थे। कामगारों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है। आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।

आग के कारण पीड़ित दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। गौर सिटी 16 एवेन्यू सोसायटी के समीप मार्केट में फर्नीचर की दुकान है। जिसमें 12 बजे के करीब अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि थोड़ी ही देर में उसने दुकान में रखा फर्नीचर को भी अपने आगोश में ले लिया।

भागकर दुकान से निकले लोग

जब तक कामगार कुछ समझ पाते तब तक आग तेजी से फैल गई। आग को विकराल होता देखकर कामगार भागकर दुकान से बाहर निकले। इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here