हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र के आशा गांव के पास स्थित श्याम जी दोना–पत्तल निर्माण इकाई में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह फैक्टरी से उठते धुएं और फैलती लपटों को देखकर स्थानीय लोग भयभीत हो गए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फैक्टरी परिसर में रखे सूखे कच्चे माल और ज्वलनशील सामग्रियों के कारण आग तेजी से फैल रही थी। कर्मचारियों और ग्रामीणों ने समय रहते फैक्टरी में रखे गैस सिलिंडरों को सुरक्षित बाहर निकालकर एक बड़ी दुर्घटना टाल दी।

फायर ऑफिसर महेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग की सूचना सुबह 7.15 बजे मिली और दमकल विभाग ने मौके पर तुरंत चार फायर टेंडर भेजकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लपटों की तीव्रता कम करने के लिए फैक्टरी के एक हिस्से को जेसीबी की मदद से ढहाना पड़ा, ताकि अंदर तक पानी पहुँच सके।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन पूरी तरह बुझाने में अभी समय लग सकता है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार फैक्टरी में रखे तैयार माल, मशीनरी और कच्चा सामान जलकर नष्ट हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र में पहली बार इतनी भीषण आग लगी है, जिससे आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए थे। पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग कर दी और राहत-बचाव कार्य में सहयोग कर रही है। प्रशासन और दमकल विभाग स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है।