हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। जिले के मौहर गांव में ग्राम प्रधान के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुई एक विवादित पोस्ट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पोस्ट में ग्राम पंचायत सदस्य और उनके बेटे की तस्वीर के साथ लिखा गया था कि जो उनका सिर लाएगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस पोस्ट ने न केवल गांव में तनाव बढ़ा दिया, बल्कि स्थानीय राजनीति में भी हलचल मचा दी है।

बताया जा रहा है कि यह विवाद मनरेगा योजना में हुए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत से जुड़ा है। पंचायत सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने कुछ समय पहले मनरेगा कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत की थी। उनका कहना है कि इस शिकायत से नाराज होकर ग्राम प्रधान राममिलन निषाद ने उन्हें धमकाने की नीयत से यह आपत्तिजनक पोस्ट की है।

पोस्ट के वायरल होते ही गांव में डर और गुस्से का माहौल बन गया। स्थानीय लोग इसे आगामी पंचायत चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही इस पोस्ट ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है। पोस्ट में जिस तरह हिंसा और इनाम का जिक्र किया गया है, उसने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विनोद तिवारी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस और साइबर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि गांव में शांति और भरोसा बहाल हो सके।

वहीं, ग्राम प्रधान राममिलन निषाद ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है और उन्हें राजनीतिक रूप से फंसाने के लिए यह पोस्ट वायरल की गई है। उन्होंने खुद पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह के मुताबिक, फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि, साइबर पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पोस्ट वास्तव में हैकिंग का नतीजा थी या किसी की सोची-समझी साजिश।

जांच पूरी होने के बाद ही इस विवाद की असली कहानी सामने आएगी। फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और पुलिस ने एहतियातन नजर रखनी शुरू कर दी है।