सुल्तानपुर। यूपी के चांदा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक 24 वर्षीय युवक अमन यादव का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार सुबह शव इब्राहिमपुर घाट के पास गोमती नदी से बरामद किया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
जानकारी के अनुसार, अमन यादव को शाम करीब 7:45 बजे कार सवार पांच-छह बदमाशों ने गांव साढ़ापुर से अपहरण किया। इसके बाद बदमाशों ने उसे एक स्कूल के मैदान में दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। वहां खून बिखरा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

परिजनों की मदद को लौट रहे थे चचेरे भाई
पुलिस के अनुसार, अमन के चचेरे भाई लखनऊ से लौट रहे थे और बाइक से उसे लेने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अमन का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और आगे की जांच शुरू कर दी है।

CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि अपहरण और पिटाई की पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में बदमाश अमन को पीटकर गाड़ी में बैठाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। शुरुआती जांच में पांच-छह लोगों के इस घटना में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।