दहेज के लालच में पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप, मासूम बेटे ने खोला राज

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गाँव से दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने 30 वर्षीय निक्की को बेरहमी से मारपीट कर जिंदा आग के हवाले कर दिया। पीड़िता की शादी दिसंबर 2016 में विपिन नामक युवक से हुई थी। निक्की की पिटाई और जलाए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसकी दर्दनाक हालत स्पष्ट दिखाई देती है।

बेटे का बयान: “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया”

इस घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया जब निक्की के छोटे बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में बच्चा कहता है कि “पापा ने मम्मी को लाइटर से जला दिया।” इस बयान ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है।

शादी में कार और सामान देने के बाद भी 35 लाख की मांग

निक्की की बहन कंचन ने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो कार और अन्य सामान दिए जाने के बावजूद ससुराल पक्ष 35 लाख रुपये अतिरिक्त मांग रहा था। 21 अगस्त को पति विपिन और परिजनों ने निक्की के साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में उसे पहले फोर्टिस और बाद में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

एक ही परिवार में हुई थी दोनों बहनों की शादी

पीड़िता की बहन कंचन की शादी भी उसी परिवार में हुई थी। कंचन का कहना है कि शादी के बाद से दोनों बहनों को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। पंचायत स्तर पर कई बार समझौते की कोशिशें हुईं, मगर ससुराल पक्ष नहीं माना।

पति समेत चार पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

कासना थाने में दर्ज एफआईआर में पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर को आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पर जुटकर “जस्टिस फॉर निक्की” की मांग करने लगे। पुलिस ने पति विपिन को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने निक्की का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस की टीमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हैं और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here