लखनऊ। कोडीनयुक्त कफ सिरप से प्रदेश में किसी भी मौत से इनकार करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के दावे को तथ्यहीन बताते हुए कहा कि इस संवेदनशील मामले में सरकार सच्चाई छिपा रही है।
मंगलवार को अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि कफ सिरप से किसी की मृत्यु न होने की बात पूरी तरह गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों की मौत और नशाखोरी से जुड़े इस गंभीर प्रकरण में भी भाजपा सरकार लगातार भ्रामक बयान दे रही है, जो निंदनीय है। सपा प्रमुख ने एक तस्वीर साझा करते हुए कटाक्ष किया और लिखा कि कहीं यह कफ सिरप पिलाने का मामला तो नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में भी मौतों के आंकड़ों को लेकर सरकार पर सवाल उठे थे, ऐसे में नकली और नशीले सिरप से जुड़ी मौतों पर सच बोले जाने की उम्मीद करना कठिन है।
अखिलेश यादव ने आरोपितों पर घोषित इनाम की राशि को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरबों रुपये के कथित घोटाले में शामिल लोगों पर नाममात्र का इनाम घोषित करना सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने यह भी तंज कसा कि करोड़ों की गाड़ियां बांटने वालों के लिए इनाम की राशि कोई मायने नहीं रखती।
किसानों के मुद्दे पर भी सपा अध्यक्ष ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं। महंगाई और कर्ज के दबाव में किसान परेशान हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों को यही ‘उपहार’ मिला है कि उन्हें खाद और यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि धान खरीद के आंकड़ों में भी हेराफेरी की जा रही है और बिचौलिए किसानों की उपज औने-पौने दामों में खरीदकर मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि सरकार आंख मूंदे बैठी है।