अलीगढ़ (जवां)। गांव गढ़िया भोजपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी 22 दिन की नवजात बच्ची की जान ले ली। पुलिस के अनुसार महिला ने तीसरी बार बेटी पैदा होने पर बच्ची को तंबाकू का पाउडर खिलाकर उसकी हत्या कर दी। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को पहले ही दफना दिया गया था, अब पोस्टमार्टम के लिए शव को बाहर निकालने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी गई है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पति यवनेश ने 1 अगस्त को पत्नी नगीना देवी से यशिका की अचानक हुई मौत के बारे में पूछा। इस पर नगीना ने खुद स्वीकार किया कि उसने बच्ची को तंबाकू का पाउडर खिलाया था। यवनेश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को दी तहरीर में यवनेश ने बताया कि उसका विवाह 12 अप्रैल 2019 को थाना दादों के गांव मंदिर नगला खुशपुरा निवासी नगीना देवी से हुआ था। दंपति की दो बेटियां मुदिता नायक और कौशिकी नायक पहले से थीं। तीसरी बेटी यशिका का जन्म 8 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां में हुआ था। लेकिन तीसरी संतान भी बेटी होने के चलते पत्नी नगीना मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी।
30 जुलाई को जब यवनेश के परिवार के लोग कुछ समय के लिए बाहर गए थे, तभी यह घटना घटी। दोपहर करीब दो बजे घर लौटने पर छोटे भाई की पत्नी ने देखा कि नवजात बच्ची की हालत बिगड़ी हुई है। उसे तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार ने सामान्य रूप से अंतिम संस्कार कर उसे दफना दिया था।
जेल भेजी गई आरोपी, कब्र से शव निकालने की तैयारी
सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि पति की तहरीर पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा चुका है। बच्ची का शव दफनाए जाने के कारण पोस्टमार्टम के लिए मजिस्ट्रेट की अनुमति मांगी गई है। जिलाधिकारी को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।