सीतापुर के बिजौरा ढाल इलाके में प्राइवेट बस में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।
पुलिस ने की छानबीन
गांधी नगर थाना क्षेत्र के गांव लहरपुर निवासी बस चालक अफरोज की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बस में मारपीट और तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें कई आरोपियों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दिए। पहचान के आधार पर थाना पुलिस ने सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी शाहनवाज, कस्बा व थाना किठौर मेरठ निवासी वकील, टियाला थाना हापुड़ देहात निवासी अजीम और बरेली के शीशगढ़ निवासी शाहबुद्दीन को गिरफ्तार किया।
वारदात का सिलसिला
बस चालक अफरोज ने बताया कि यह विवाद गाजियाबाद में शुक्रवार को हुए एक मामले से जुड़ा था। उस दिन उनकी कार में चार दबंगों से कहासुनी हुई थी। आरोपी भी प्राइवेट बस चलाते हैं और उन्होंने अफरोज को बस न चलाने की धमकी दी थी। मामले में बीच-बचाव हुआ और विवाद टल गया।
शनिवार रात अफरोज बस लेकर सीतापुर जा रहे थे। आधी रात के बाद जब वह बिजौरा ढाल पहुंचे, तो चार कारों में सवार आरोपी और उनके साथी वहां मौजूद थे। उन्होंने बस को रोक लिया, यात्रियों को बाहर उतारा और अफरोज के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। बस के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
आरोपियों से पूछताछ
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई है। उनका चालान किया जा रहा है। पुलिस अब उन नामजद आरोपियों की भी तलाश कर रही है जो इस वारदात में शामिल थे।