अमरोहा: बछरायूं थाना क्षेत्र के मलेशिया गांव में सोमवार को एक साबुन फैक्टरी में अवैध तरीके से पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट हो गया। धमाके और आग लगने के कारण फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही वेव शुगर मिल और गजरौला से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाकों की आवाज लगभग एक किलोमीटर तक सुनाई दी। आग शांत होने के बाद भी फैक्टरी के भीतर से समय-समय पर धमाके होते रहे। फैक्टरी का मालिक मौके से फरार हो गया और बाहर से गेट बंद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
जांच शुरू
डीएम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। थानाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने बताया कि उन्हें सूचना सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे मिली। इसके बाद पुलिस ने गजरौला फायर ब्रिगेड को आग की जानकारी दी।
सबसे पहले आग की सूचना पास की वेव शुगर मिल के प्रबंधन को मिली। मिल के फायर डिवीजन के कर्मचारियों ने दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया। इसके बाद गजरौला से भी दो दमकल गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचीं।
अंदर की स्थिति गंभीर
दमकलकर्मी जब फैक्टरी के भीतर पहुंचे, तो उन्हें भारी मात्रा में पटाखे भरा गोदाम दिखाई दिया। फैक्टरी से उठता धुआं आसमान तक गया था। दमकलकर्मी बेहद सतर्कता से आग बुझाने का काम कर रहे थे, जबकि भीतर पटाखों में लगातार धमाके हो रहे थे। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम विभा श्रीवास्तव और सीओ अंजलि कटारिया ने भी मौके का निरीक्षण किया। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी जांच के आदेश दिए हैं।