लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को लव जिहाद के एक गंभीर मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि यह हिंदू महिलाओं के साथ खेल जैसा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अपराध करने वालों को कानून के तहत सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। अपर्णा यादव ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे दी गई है।
महिला आयोग के अनुसार, केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक ने कथित रूप से एक हिंदू महिला को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और लव जिहाद जैसी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने इस संबंध में आयोग को शिकायत दर्ज कराई है। अपर्णा यादव ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में इस तरह की घटनाएं बेटियों के साथ होती हैं।
उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि डॉक्टर रमीज मलिक और लव जिहाद में शामिल अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीड़िता फिलहाल भयभीत है और महिला आयोग की सुरक्षा में है।
अपर्णा यादव ने आगे कहा कि डॉक्टर मलिक की पहले भी शादी एक हिंदू महिला से हुई थी, जिसे धर्म परिवर्तन कर लिया गया था। अब एक बार फिर पीड़िता पर इसी तरह का दबाव बनाया जा रहा है। मामले में आयोग ने केजीएमयू के प्रॉक्टर से भी शिकायत की है और सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है।