अयोध्या के डिप्टी कमिश्नर कर प्रशांत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उपायुक्त कर प्रशांत सिंह ने इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा कि वे राज्य कर विभाग में अयोध्या में कार्यरत हैं और एक वेतनभोगी कर्मचारी होने के बावजूद, देश और संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना उनके लिए जरूरी था। उन्होंने बताया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातार अपमानजनक बयान दिए जा रहे थे, जिन्हें उन्होंने गैरजिम्मेदाराना और देश की एकता के लिए खतरनाक माना।
उपायुक्त ने कहा, “मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत निर्वाचित हैं। ऐसे पदों पर बैठे नेताओं पर इस तरह की टिप्पणी करना केवल व्यक्तिगत ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय भावना के लिए भी अपमानजनक है। इस कारण मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”