आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवां गांव में शुक्रवार शाम एक निडर प्रयास ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक 'मुझे बचा लो, बचा लो' चिल्लाता हुआ इधर-उधर दौड़ रहा था और अचानक पास ही मौजूद कुएं में छलांग लगा दी।

युवक को बचाने की कोशिशें
गांव के दीनानाथ चौबे ने बताया कि युवक पहले कुएं में पड़ी एक डाली पर टिक गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरे पानी में गिर गया। गिरते समय उसने लोहे की छड़ को पकड़ा, लेकिन ग्रामीणों की लगातार कोशिशों के बावजूद वह पानी में समा गया।

पुलिस और प्रशासन की पहल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक करीब 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

कुएं की स्थिति और चुनौतियां
कुएं में ऊपर लगभग 20 फीट तक पानी नहीं है, जबकि नीचे 30 फीट से अधिक गहरा पानी भरा हुआ है। इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन कठिन हो गया है। पुलिस ने जाल, कांटे और बांस का इस्तेमाल कर युवक को निकालने की कोशिश की, लेकिन गहराई और पानी की मात्रा के कारण काम धीमा चल रहा है।