इंडोनेशिया में शनिवार को एक यात्री विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क अचानक टूट गया। विमान में कुल 11 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जावा और सुलावेसी द्वीप के बीच पहाड़ी इलाके के पास हुई। इस पर तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।

मंत्रालय ने क्या बताया?
परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता एंडाह पूर्णिमा सारी ने कहा कि यह विमान इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट का टर्बोप्रॉप ATR 42-500 था। यह योग्याकार्ता से दक्षिण सुलावेसी की राजधानी की ओर जा रहा था, तभी रडार से गायब हो गया। विमान को आखिरी बार दोपहर 1:17 बजे दक्षिण सुलावेसी के मारोस जिले के लेआंग-लेआंग क्षेत्र में ट्रैक किया गया।

बचाव और खोज में जुटी टीमें
सारी ने बताया कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर, ड्रोन और जमीनी टीमें खोज में लगी हुई हैं। वहीं, माउंट बुलुसाराउंग में ट्रेकिंग कर रहे कुछ लोगों ने विमान के मलबे और आग के निशान देखे हैं। इलाके में विमान का लोगो भी मिला है, जिससे मलबा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। सैन्य कमांडर मेजर जनरल बंगुन नवाको ने बताया कि बचाव टीमें इस जानकारी की पुष्टि के लिए मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

बचाव में मुश्किलें
सारी ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को मार्ग ठीक करने का निर्देश दिया था, लेकिन उसके तुरंत बाद रेडियो संपर्क टूट गया। विमान में आठ क्रू मेंबर और तीन सरकारी यात्री सवार थे। उस समय मौसम में बादल थे और दृश्यता केवल आठ किलोमीटर थी। जनरल नवाको ने बताया कि बुलुसाराउंग नेशनल पार्क की खड़ी ढलानें बचाव कार्य में बाधा डाल रही हैं।