बदायूं: बुधवार दोपहर को एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पानी भरी खाई में पलट गई। हादसे में एक महिला और एक बच्चा मौके पर ही मौत के घाट उतर गए, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कुल 24 यात्री सवार थे।
हादसा दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर के पास हुआ। बस भश म्याऊं से बदायूं आ रही थी और अचानक सड़क किनारे खाई में जा पलटी। बस पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे लोगों को निकालने में मदद की। पानी में फंसने के कारण बचाव में काफी कठिनाई हुई।
स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहां एक महिला और बच्चा मृत घोषित किए गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार बस की अधिक गति हादसे का मुख्य कारण रही। वहीं कुछ लोग बस की फिटनेस पर भी सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस ने बस के नीचे दबे होने की आशंका को देखते हुए क्रेन मंगाकर बस को सीधा करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और मामले में जांच जारी है।