बागपत जेल की महिला अधिकारी ने जेलर पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, सस्पेंड, केस दर्ज

बागपत। जिला जेल में तैनात महिला अधिकारी के साथ अभद्रता और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, खेकड़ा कोतवाली में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया गया।

जिला जेल की महिला अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर को जिला कारागार अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद जेलर जितेंद्र कश्यप को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। आरोप है कि एक जनवरी को जेलर ने अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर अभद्रता की और कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला अधिकारी की शिकायत पर मुख्यालय से जांच बैठा दी गई और जेलर को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट जेल मुख्यालय भेज दी। इसके बाद महानिदेशक ने जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया। 

उधर, महिला अधिकारी की तहरीर पर जेलर जितेंद्र कश्यप के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि महिला अधिकारी की तरफ से तहरीर आई थी, उस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here