बागपत पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया 50 हजार का इनामी बदमाश गौतम

बागपत। Baghpat News: हिस्ट्रीशीटर कविंद्र उर्फ बिट्टू व उसके साले की हत्या के मामले में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गौतम पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। उसका साथी 50 हजारी हर्ष फरार हो गया।

ग्राम मंसूरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर कविंद्र व उसके साले कुलदीप निवासी ग्राम नवीपुर (गाजियाबाद) की गत दो अगस्त की रात मंसूरपुर-खैला के जंगल में नलकूप के पास गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी।

कुलदीप के भाई एडवोकेट संदीप कुमार ने चार नामजद समेत सात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुख्य आरोपित हरेंद्र निवासी ग्राम खैला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसने पूछताछ में पुलिस के सामने हर्ष व क्षेत्र के एक गांव के पूर्व प्रधान के बेटे का नाम लिया था।

पुलिस ने 50 हजार का इनाम किया था घाेषित

पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना में आरोपित दीपक फुर्तीला निवासी ग्राम बालैनी, गौतम निवासी ग्राम खैला, हर्ष निवासी ग्राम डौला शामिल रहे हैं। मेरठ आइजी नचिकेता झा ने तीनों आरोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

पुलिस टीम पर की गौतम ने फायरिंग

चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि आरोपित गौतम और हर्ष रविवार रात बाइक से ग्राम कहरका के जंगल से गुजर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल-बाल बचे। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायर किया तो आरोपित गौतम पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here