बागपत: खेत से लौटे दंपती को मिली बहू की जली लाश, जांच में जुटी पुलिस

रमाला के कंडेरा गांव में कमरे में आग लगने से विवाहिता वंदना (22) जिंदा जल गई, इससे उसकी मौत हो गई। खेत से लौटे परिजनों को मृतका की दस माह की बेटी गुड़िया बरामदे में रोती हुई और कमरे से धुआं निकलता हुआ मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वंदना के शव के अवशेष मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

कंडेरा निवासी मनोज कश्यप की शादी वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर के सैदपुर गांव की वंदना के साथ हुई थी। उसकी दस माह की बेटी गुड़िया है। बताया कि मनोज किशनपुर बराल की निजी कंपनी में क्लर्क है, जो बुधवार को ड्यूटी पर चला गया था। उसके पिता भोपाल अपनी पत्नी के साथ खेत में चले गए थे। खेत से वापस आए, तो गेहूं कटाई होने के कारण शाम को दोबारा से खेत में काम करने चले गए थे।

मनोज की पत्नी वंदना और दस माह की बेटी घर में थे। बुधवार देर शाम मनोज के माता-पिता खेत से वापस आए तो कमरे से धुआं निकलता हुआ मिला। उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर से बंद था। उनके शोर मचाने पर वहां आए पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वंदना का शव जला हुआ मिला। सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले भी कंडेरा पहुंच गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीओ विजय तोमर का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here