बागपत जिले के सिसाना गांव के पास सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब भूसे से लदे दो ट्रैक्टरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना तेज था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के संगरूर जिले के मूंनका गांव से भूसा लेकर दो ट्रैक्टर बागपत के रास्ते गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। सिसाना गांव के पास ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान ट्रॉली समेत भूसा लदा एक ट्रैक्टर सामने से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर से जा भिड़ा।
इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालकों सहित कुल चार लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर प्राथमिक सहायता दी।
हादसे के चलते सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टरों को सड़क से हटवाया और हालात सामान्य कराते हुए आवागमन बहाल कराया।