बागपत। रविवार को हुई तेज बारिश ने दिल्ली–सहारनपुर नेशनल हाईवे पर सिसाना गांव के पास हालात बिगाड़ दिए। करीब डेढ़ से दो फीट तक पानी भर जाने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई गाड़ियां गड्ढों में फंस गईं, कुछ पलट भी गईं, जबकि दोपहिया वाहन सवार जगह-जगह गिरते नजर आए।
करीब एक घंटे की बारिश के बाद सड़क पर पानी जमा हो गया। वाहनों को धीरे-धीरे पानी पार करना पड़ा और कई खराब भी हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण हर बारिश में यही स्थिति बनती है।
मंत्री का काफिला भी जाम में फंसा
इसी दौरान प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री केपी मलिक भी अपने वाहन के साथ जाम में करीब आधा घंटे तक फंसे रहे। उन्होंने एनएचएआई के चेयरमैन से फोन पर बात कर हाईवे पर जलभराव की समस्या का संज्ञान दिलाया और जल्द समाधान का आश्वासन प्राप्त किया।
गड्ढों से बढ़ा खतरा
सिसाना के पास पानी भरे गड्ढे का अंदाजा न लग पाने से एक ई-रिक्शा पलट गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। वहीं, जलभराव के कारण 50 से ज्यादा बाइकों के साइलेंसर में पानी भर गया और वे बंद हो गईं।