बागपत: मुगलपुरा मोहल्ला के रहने वाले युवक फिरोज ने सोमवार रात कथित पुलिस उत्पीड़न और मारपीट से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे पहले जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
फिरोज ने जहरीला पदार्थ निगलने से पहले और बाद में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में उसने आरोप लगाया कि अक्टूबर माह में उसके खिलाफ एक महिला द्वारा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और इस मामले को बंद कराने के नाम पर पुलिस लगातार उत्पीड़न कर रही थी।

पैसों की मांग का आरोप
युवक ने यह भी कहा कि पहले एक दरोगा ने उसे आश्वासन दिया था कि मामला खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन बाद में महिला दरोगा के पास जांच के दौरान उससे पैसे की मांग की गई। युवक ने करीब 20 दिन पहले अधिकारियों को शिकायत भी दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

थाने में प्रताड़ना का आरोप
फिरोज ने बताया कि सोमवार को उसे हस्ताक्षर कराने के बहाने थाने बुलाया गया, जहां उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

एसपी ने जांच का आश्वासन दिया
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने कहा कि युवक पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। मामले की जांच सीओ बागपत को सौंपी गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।