प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह दल केवल जाति और धर्म की राजनीति करता है। उन्होंने दावा किया कि यदि मुस्लिम समाज सपा से दूरी बना ले, तो पार्टी की सियासी जमीन ही खत्म हो जाएगी। पाठक ने कहा कि सपा ने वर्षों तक डर और भ्रम फैलाकर वोट बटोरने का काम किया, जबकि भाजपा सरकार की योजनाओं से सबसे अधिक लाभ मुस्लिम समाज को मिला है।
उपमुख्यमंत्री बुधवार को बागपत पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। भाजपा जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता के सपने देखते रहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता आज भी सपा शासन के ‘जंगलराज’ को नहीं भूली है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासनकाल में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, बल्कि अवैध कब्जों और अराजकता को बढ़ावा मिला। पाठक ने कहा कि उस दौर में प्रदेश में बड़ी संख्या में दंगे हुए और बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी। अब हालात बदल चुके हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सड़क नेटवर्क का तेज़ी से विस्तार किया गया है और सभी जिलों को समान रूप से बजट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा और प्रदेश के समग्र विकास पर सरकार लगातार काम कर रही है।
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में अस्पतालों की व्यवस्था मजबूत की जा रही है और बड़ी संख्या में डॉक्टरों की भर्ती हो रही है। जिन जिलों में अभी तक मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें बागपत भी शामिल है।