बागपत जनपद के दाहा गांव के कंडेरा निवासी जन सेवा केंद्र संचालक सन्नी को बुधवार को उस वक्त जानलेवा हमला झेलना पड़ा जब वह हरिद्वार जा रहा था। आरोप है कि गढ़ी कांगरान अड्डे पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले मारपीट की, फिर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे सन्नी को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पीड़ित के पिता वेदपाल ने दोघट थाने में दी गई तहरीर में बताया कि सन्नी की शादी एक वर्ष पूर्व गढ़ी कांगरान की अंकिता से हुई थी। पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा था, जिस कारण पत्नी अपने मायके चली गई थी।
बताया गया कि मंगलवार शाम सन्नी बाइक से हरिद्वार जा रहा था। गढ़ी कांगरान अड्डे के पास वह कुछ देर के लिए कांवड़ देखने रुका था, तभी ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया। परिजनों का आरोप है कि सन्नी को जबरन उठा कर ले जाया गया और चार लोगों ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
एक पड़ोसी द्वारा दी गई सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। सन्नी को पहले बिनौली सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। सन्नी फिलहाल मेरठ के एक निजी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है।
वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद अस्पताल से सन्नी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने ससुराल वालों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर, वायरल वीडियो और अस्पताल में दर्ज बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
एसपी बोले – जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवक के झुलसने की सूचना सीएचसी बिनौली से प्राप्त हुई थी। साथ ही एक वीडियो भी मिला है, जिसमें पीड़ित आरोप लगा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।