बागपत। बागपत जनपद के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार बदमाशों ने पहले एक बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार में बैठकर तेजी से बागपत की ओर भाग निकले और रास्ते में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई।
सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और फोर्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक को तीन गोलियां लगी थीं। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कार और आरोपियों के बारे में सुराग मिल सके। हाईवे पर चेकिंग बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरी तरह से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
ताजा जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अंकुश निवासी बाघु के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह घटना बाघु गांव के विपिन उर्फ गोधू की हत्या से जुड़े मामले से जुड़ी हो सकती है। मृतक अंकुश का भाई भूरा पहले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है।