बहराइच के एक मेडिकल कॉलेज में सोमवार दोपहर को ऑपरेशन थिएटर में लगी ऑटोक्लेव मशीन फटने से अफरातफरी मच गई। हादसा करीब 12:15 बजे हुआ। गनीमत रही कि उस समय ओटी में मौजूद नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी बाहर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमरजेंसी विभाग में सामान्य कार्य चल रहा था। ऑपरेशन थिएटर में कॉटन और अन्य सामग्री को स्टरलाइज करने के लिए रखी ऑटोक्लेव मशीन चालू की गई थी। मशीन स्टार्ट होते ही बाहर निकले ही थे कि अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और मशीन फट गई, जिससे ओटी के अंदर धुआं भर गया।

डॉक्टर और स्टाफ ने तुरंत संभाला हालात
धमाके की आवाज सुनते ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर के लिए इमरजेंसी ओटी में काम प्रभावित हुआ, लेकिन स्थिति पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि मशीन में अत्यधिक भाप बनने के कारण यह फटा। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी या मरीज घायल नहीं हुआ।

जांच और भविष्य के कदम
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की गंभीरता से जांच के लिए समिति गठित की गई है। समिति यह पता लगाएगी कि मशीन की तकनीकी खराबी थी या संचालन में कोई लापरवाही हुई। जांच रिपोर्ट के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा मानकों और उपकरणों की नियमित जांच पर सवाल खड़े हुए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।