बहराइच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन हो चुका है और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी है। इसी बीच बलहा विकास खंड के दलजीतपुरवा गांव में मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता सामने आई है। बीएलओ ने एक नाबालिग को बालिग दिखाते हुए उसकी शादी करवा दी और बिना शादी के उसकी कथित पत्नी का नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया।

गांव की वोटर लिस्ट में क्रम संख्या 496 पर ब्रह्मानंद पुत्र सुखराम का नाम दर्ज है, जबकि क्रम संख्या 497 पर मनीषा नामक व्यक्ति को उसकी पत्नी दिखाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, ब्रह्मानंद अभी 18 साल से कम उम्र का है।

सूची में गड़बड़ी के लिए बीएलओ बंशलाल राणा और पूर्व प्रधान अब्बास अली एवं उनके भाई रोजगार सेवक जलालुद्दीन पर गठजोड़ कर कार्य करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि 130 से अधिक नाबालिगों के नाम भी मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, जिससे सूची विवादास्पद हो गई है।

दलजीतपुरवा की अनंतिम सूची में 23 दिसंबर को 290 मकान नंबर में 80 से ज्यादा नाम पहले से दर्ज थे, लेकिन प्रकाशन के बाद नाबालिगों के नाम और बढ़ा दिए गए।

वर्तमान ग्राम प्रधान प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएलओ और पूर्व प्रधान की मिलीभगत से यह गड़बड़ी हुई। मोतीपुर तहसील के नायाब तहसीलदार ब्रह्मदीन यादव ने कहा कि मतदाता सूची में कोई फर्जी नाम नहीं रहेगा और दावा-आपत्ति फार्म भरकर सभी गलत नाम हटाए जाएंगे।