नववर्ष के आगमन से पहले ही वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई है। शनिवार सुबह से ही दर्शन के लिए इतनी भीड़ जुट गई कि मंदिर परिसर और आसपास की संकरी कुंज गलियों में आवागमन तक मुश्किल हो गया। हालात ऐसे बन गए कि कई स्थानों पर दम घुटने जैसी स्थिति पैदा हो गई।

अत्यधिक भीड़, गर्मी और धक्का-मुक्की के चलते एक महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालुओं को भी असहजता का सामना करना पड़ा। पंजाब के होशियारपुर से अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आईं 52 वर्षीय रेखा रानी भी भीड़ के दबाव में बेहोश हो गईं। मंदिर में मौजूद चिकित्सकीय टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

इन दिनों मंदिर क्षेत्र की कुंज गलियों में पैदल चलना भी चुनौती बन गया है। मंदिर के भीतर खड़े होने तक की जगह नहीं बच रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति संभालना कठिन हो रहा है।

व्यवस्थाएं थीं, लेकिन भीड़ ज्यादा थी
पीड़िता के पति सुरेंद्र ने बताया कि मंदिर में इंतजाम मौजूद थे, मगर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक होने से व्यवस्था दबाव में आ गई। पत्नी के बेहोश होने पर सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल मदद की और मेडिकल टीम की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

सेवायतों की अपील: अभी वृंदावन आने से बचें
श्री बांकेबिहारी मंदिर के सेवायतों ने श्रद्धालुओं से फिलहाल वृंदावन यात्रा स्थगित करने की अपील की है। सेवायतों का कहना है कि वर्तमान भीड़ को देखते हुए कुछ समय के लिए यात्रा टालना श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिहाज से बेहतर होगा।

मंदिर सेवायत आशीष गोस्वामी और मोहित कृष्ण गोस्वामी सहित कई सेवायतों ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर श्रद्धालुओं से संयम बरतने और स्थिति सामान्य होने तक वृंदावन न आने का आग्रह किया है।