उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (केएनएस मेडिकल कॉलेज) में एक एमबीबीएस छात्र की हॉस्टल की खराब व्यवस्थाओं और घटिया भोजन की शिकायत करने पर बेरहमी से पिटाई की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया।

पीड़ित छात्र का आरोप है कि जब उसने शिकायत लेकर चीफ वार्डन के पास गया, तो वार्डन ने पहले उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर वार्डन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और डंडों से उसे पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र को कॉलेज परिसर में दौड़ाकर मारा गया और बीच-बचाव करने आए अन्य छात्रों को भी गालियां दी गईं, साथ ही उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

छात्रों का प्रदर्शन और पुलिस की सक्रियता
मारपीट की घटना के बाद हॉस्टल और कॉलेज परिसर में छात्रों का गुस्सा उफान पर था। छात्रों ने हॉस्टल में लंबे समय से चल रही खराब सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर आपत्ति जताते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया।

कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया
छात्रों की मांग के बाद कॉलेज डायरेक्टर मधुलिका सिंह ने स्थिति संभाली। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि आरोपी चीफ वार्डन को तत्काल प्रभाव से हटाया जा चुका है और जल्द ही नए वार्डन की नियुक्ति की जाएगी। इस घोषणा के बाद छात्रों का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ।