बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात करीब 9:30 बजे फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 25 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इस दौरान अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन डंपर से टकराने से बच गई। डंपर चालक मलबे में फंस गया, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव अभियान के जरिए सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

बुधवार रात बुढ़वल रेलवे स्टेशन से गोंडा की ओर बढ़ रही ट्रेन में अचानक जोरदार झटका और धमाके की आवाज सुनाई दी। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। बाहर देखने पर पता चला कि ट्रैक पर डंपर गिरा पड़ा है।

मौके पर सीओ गरिमा पंत, कोतवाल अनिल कुमार पांडेय और भारी पुलिस बल राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे। रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना के कारण ट्रेन संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ। प्राथमिकता डंपर चालक की सुरक्षा और ट्रैक को जल्द से जल्द साफ करने पर दी गई। रात लगभग 11 बजे चालक को मलबे से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया।

रेलवे और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है और ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रखने का ऐलान किया है।