बरेली में रुहेलखंड चौकी पुलिस ने दो साल पुराने ग्राम विकास अधिकारी (GDO) भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में जय नारायण कॉलेज में आयोजित GDO परीक्षा में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के गांव फतेहउल्लागंज निवासी विपिन कुमार की जगह बिहार के वैशाली जिले के रहुआ सहपुरा निवासी रतन कुमार ने परीक्षा दी थी। इस घटना की शिकायत कॉलेज के प्राचार्य रामदेव ने बारादरी थाने में दर्ज कराई थी। उस समय रतन कुमार को गिरफ्तार किया गया था और एसटीएफ ने उससे पूछताछ भी की थी।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान विपिन कुमार का नाम उजागर किया, लेकिन वह दो साल से फरार था। सोमवार को रुहेलखंड चौकी प्रभारी मनीष भारद्वाज ने विपिन को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में विपिन ने बताया कि 26 जून 2023 को परीक्षा के दौरान पढ़ाई में कमजोर होने के कारण उसने रतन को अपनी जगह एक लाख रुपये देकर परीक्षा देने भेजा था। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।