बरेली के बिहारीपुर क्षेत्र में मंगलवार को घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर दो परिवारों में विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई। भाजपा पदाधिकारी नीरज रस्तोगी के भाई संजीव रस्तोगी ने कथित रूप से तमंचा निकालकर सराफा व्यापारी रजत रस्तोगी पर फायर किया। गोली पड़ोस में बीचबचाव के लिए आए राजीव रस्तोगी के बायें हाथ में लगी। घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना ख्वाजा कुतुब इलाके में हुई, जो घनी आबादी वाला क्षेत्र है। पड़ोसियों के अनुसार, विवाद का आरंभ रजत रस्तोगी और संजीव रस्तोगी के बीच घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ। मंगलवार को जब रजत ने विरोध जताया, तो संजीव ने घर से तमंचा लेकर बाहर निकलकर रजत पर गोली चला दी। इस दौरान आसपास के लोग शोर सुनकर बीचबचाव के लिए आए, लेकिन गोली राजीव रस्तोगी के हाथ में लगी।

पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं, जिसमें आरोपी तमंचा लेकर जाते दिख रहा है। मौके पर एसपी सिटी और सीओ प्रथम ने भी पहुंचकर जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि घायल का इलाज करके उन्हें घर भेज दिया गया है और संजीव रस्तोगी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।