लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने आगामी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए अहम राहत की घोषणा की है।
इस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। पिछले कुछ दिनों में कुछ विधायकों और एक मंत्री ने मुख्यमंत्री से सिपाही भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की थी। इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 32,679 पदों के लिए होने वाली यूपी पुलिस और जेल विभाग की सीधी भर्ती में यह राहत लागू करने का आदेश दिया है।
इस छूट का लाभ आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन और जेल वार्डर जैसे पदों के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पहले ही शुरू हो चुके हैं और संबंधित शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।