बिजनौर। गांव घनुवाला में एक खेत में ईसाई धर्म का प्रतीक क्रूसीफिक्स लगाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। मामले में पुलिस ने खेत मालिक की तहरीर पर तीन भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, खेत को लेकर चल रहा जमीन विवाद अब सुलह के साथ खत्म हो गया है।

घटना का क्रम

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि खेत में क्रूसीफिक्स गाड़ दिया गया है। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और अन्य ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आरोप है कि उक्त खेत पर फसल की बुवाई करने वाले तीन भाइयों ने यह प्रतीक स्थापित किया।

खेत के मालिक नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने यह जमीन मोहन, विनोद और दिनेश को ठेके पर दी थी। तीनों भाई पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके हैं। 25 दिसंबर को भी उन्होंने इसी खेत में टेंट लगाकर ईसाई धर्म संबंधी कार्यक्रम किया था, जिससे गांव में पहले भी हंगामा हुआ था। ग्रामीणों का आरोप था कि तीनों भाई अन्य लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया

सूचना मिलने पर भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी, एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह, एसडीएम रितु चौधरी और सीओ सिटी संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही क्रूसीफिक्स हटा दिया गया था। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बिना अनुमति कोई धार्मिक क्रियाकलाप नहीं होने दिया जाएगा।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर भी विवाद था। वहीं, ईसाई धर्म अपनाने वाले परिवार ने कहा कि उन्होंने खेत में क्रूसीफिक्स नहीं लगाया, संभवतः इसे किसी तीसरे पक्ष ने रखा होगा।

बिजली का मामला

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी परिवार के घर में कई एयर कंडीशनर चल रहे हैं। मौके पर बिजली विभाग के अवर अभियंता को बुलाया गया। जांच में पाया गया कि बिजली केबल में मीटर से पहले कट किया गया था। बिजली विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि जमीन विवाद पहले ही सुलह के साथ हल हो चुका है। क्रूसीफिक्स लगाने के आरोप में खेत स्वामी नरेंद्र की तहरीर पर तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।