हरिद्वार–काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बंद पड़े नजीबाबाद बाईपास पर रविवार देर शाम एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने ईंट से सिर कूचकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। मौके से एक पेट्रोल से भरी बोतल भी बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी शव को जलाने की तैयारी में थे।

घटना नजीबाबाद कोतवाली क्षेत्र के उस बाईपास की है, जो सरवनपुर से शुरू होकर जलालाबाद इलाके से गुजरता है। निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण यह मार्ग फिलहाल यातायात के लिए बंद है। रविवार की देर शाम गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मी अचानक बाईपास पर पहुंचे। इसी दौरान उन्हें सड़क किनारे एक लावारिस मोटरसाइकिल खड़ी दिखाई दी। पास ही मौजूद एक युवक पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने आसपास तलाशी ली तो कुछ दूरी पर ईंटों से कुचला गया एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी डॉ. केजी सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मृतक की पहचान नांगलसोती क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि सुरेंद्र वर्तमान में अपने परिवार के साथ देहरादून के डीएल रोड, अंबेडकर मार्ग पर रह रहे थे।

पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी की तलाश में आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से मिली मोटरसाइकिल के मालिक की पहचान की जा रही है, जो प्रथम दृष्टया नांगल क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि यदि गश्ती दल समय पर मौके पर न पहुंचता, तो आरोपी शव को जलाकर आसानी से फरार हो सकते थे। मामले की जांच जारी है।