बिजनौर। जलालाबाद क्षेत्र के जलालाबाद-कोतवाली नहर पटरी बाईपास मार्ग पर स्थित शिफा फायर वर्क्स फैक्टरी में मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की चपेट में आकर पाडला बिजनौर निवासी सुधीर कुमार (35) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विस्फोट इतना भयानक था कि उनके शरीर के कुछ हिस्से घटनास्थल पर दूर-दूर तक बिखर गए।
मजदूरों में अफरा-तफरी
घटना के समय फैक्टरी में लगभग 40 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। अचानक हुए धमाके से फैक्टरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में भगदड़ शुरू हो गई। राहत की बात यह रही कि अन्य मजदूर सुरक्षित बच गए।
पुलिस और प्रशासन ने किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुरक्षा मानकों की जांच शुरू
प्रशासन ने फैक्टरी में सुरक्षा इंतजामों और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी ताकि हादसे की सटीक वजह पता लगाई जा सके।