बिजनौर: सचिवालय में तैनात एक सफाईकर्मी ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी अपने दोस्त द्वारा पत्नी के संबंध में लगातार अश्लील टिप्पणी और वाइफ स्वैपिंग के दबाव से परेशान था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला उजागर किया।

मृतक और घटना का विवरण
एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर की शाम हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे के नजीबाबाद बाईपास पर सुरेंद्र सिंह (हरचंदपुर, थाना नांगल) का शव मिला। सुरेंद्र कई सालों से देहरादून में रह रहा था और सोमवार सुबह अपने गांव आया था।

हत्या की योजना
सुरेंद्र के हरचंदपुर आने की जानकारी उसके दोस्त संदीप को थी। संदीप ने पहले रुड़की और हरिद्वार होते हुए मंडावली में सुरेंद्र से मुलाकात की। दोनों नजीबाबाद पहुंचे और शराब पी। इसके बाद संदीप ने ईंट से हमला कर सुरेंद्र की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को जलाने की कोशिश भी की, लेकिन गश्त पर मौजूद दो सिपाहियों के आने पर वह भाग गया।

हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, संदीप ने पूछताछ में बताया कि सुरेंद्र अक्सर उसकी पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करता और वाइफ स्वैपिंग की बात कहता था। इसके अलावा, सुरेंद्र की आपराधिक प्रवृत्ति के कारण वह इसका विरोध नहीं कर पा रहा था। अंततः संदीप ने हत्या की योजना बना ली।

सावधानी के उपाय
संदीप ने हत्या से पहले पुलिस की निगरानी से बचने के लिए रुड़की में अपना फोन छोड़ा और सफेद हुडी जैकेट पहनकर सीसीटीवी में अपना चेहरा छिपाया। हालांकि, घटना स्थल पर उसकी जैकेट और बस के टिकट मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस टीम और कार्रवाई
हत्यारोपी को पकड़ने में सीओ नितेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, प्रभारी सर्विलांस सुनील कुमार, एसआई समयपाल सिंह और एसआई सौरभ सिंह शामिल रहे।