बिजनौर, यूपी। नगीना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में स्थित प्राचीन नंदलाल देवता महाराज के मंदिर का वह कुत्ता, जो लगातार परिक्रमा करता रहा, अब इलाज के लिए मैक्स अस्पताल, दिल्ली में है। ट्रस्ट की टीम ने कुत्ते की सभी तरह की जांच और इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में कम रही।
पिछले सप्ताह मेले जैसा माहौल
मंदिर परिसर पिछले एक सप्ताह से खासा चर्चा में रहा। नगीना-बढ़ापुर मार्ग पर स्थित इस प्राचीन स्थल पर हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से आकर प्रसाद अर्पित कर रहे थे। लगातार 72 घंटे परिक्रमा करने के कारण बीमार हुए कुत्ते को ‘प्रेम पथ एनिमल शेल्टर’ के कार्यकर्ताओं ने संभाला। तीन दिन की निगरानी के बाद कुत्ते को शनिवार की रात दिल्ली ले जाया गया।
नोएडा से दिल्ली तक इलाज
ट्रस्ट के अश्वनी चित्रांश ने बताया कि पहले कुत्ते को नोएडा के एक चैरिटेबल अस्पताल में लाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कुत्ते के साथ गांव के दो ग्रामीण भी मौजूद हैं, जो उसका ध्यान रख रहे हैं।
श्रद्धालुओं का उत्साह और प्रसाद अर्पित करना
ग्रामवासियों अश्वनी सैनी, राजेंद्र सैनी, अमित सैनी और हिमांशु सैनी के अनुसार अब तक मंदिर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद अर्पित किया है। अकेले शनिवार को ही 20 हजार से ज्यादा लोग मंदिर पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि परिसर में कुत्ते की समाधि बनाने की तैयारी की जा रही है और मंगलवार को बड़े भंडारे का आयोजन किया जाएगा।