उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोतवाली सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित फ्लिपकार्ट के बड़े वेयरहाउस पर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांच के दौरान वेयरहाउस में पतंजलि ब्रांड का देसी घी बड़ी मात्रा में पाया गया, जिसे जांच के लिए सैंपल किया गया।

सैंपलिंग में फेल होने के बावजूद स्टॉक मौजूद
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पतंजलि का देसी घी पहले भी सैंपलिंग में फेल पाया जा चुका है, बावजूद इसके वेयरहाउस में इसका स्टॉक मौजूद था और ऑनलाइन बिक्री जारी थी। टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सैंपलिंग की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी।

गोदरेज और बैद्यनाथ के देसी घी के सैंपल भी लिए गए
सहायक अपर खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि उपभोक्ता की शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान पतंजलि के अलावा गोदरेज और बैद्यनाथ ब्रांड के देसी घी के भी सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।