लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाने के लिए नियमावली संबंधी प्रस्ताव पास होने की संभावना है।

बैठक में आवासीय और कृषि भूमि की तरह व्यावसायिक व औद्योगिक भूमि पर भी परिवार के सदस्यों को गिफ्ट डीड पांच हजार रुपये में देने की सुविधा का प्रस्ताव भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा, लखीमपुर खीरी में नया बस अड्डा बनाने का मुद्दा भी एजेंडा में रखा गया है।

दिल्ली दौरे में पीएम मोदी और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात
इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना। सोमवार को सीएम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, और गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।

इन मुलाकातों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं में तेजी आ गई है। इससे पहले, सीएम योगी के आवास पर भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज चौधरी के साथ इस मामले पर लंबी बैठक हुई थी।