वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मंदिर परिसर में सेवायत गोस्वामी परिवार की महिलाओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, नितिन नवीन मथुरा दौरे पर थे और उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचने वाले थे। इसे देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और मंदिर क्षेत्र में नियंत्रण लागू कर दिया गया था।
इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सेवायत गोस्वामी समाज से जुड़ी महिलाओं और उनके परिजनों को मंदिर के भीतर जाने से रोक दिया। इस पर महिलाओं ने आपत्ति जताई और इसे अपने अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बढ़ गई कि मंदिर परिसर में नारेबाजी और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।
महिलाओं का कहना है कि उन्हें बिना किसी लिखित आदेश के रोका गया, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है। वहीं प्रशासन की ओर से फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।