मथुरा। बांकेबिहारी मंदिर में एक बार फिर अव्यवस्था की तस्वीर सामने आई है। रविवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति देखते रहे, लेकिन हस्तक्षेप नहीं किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन महिला श्रद्धालु सुरक्षा कर्मियों से धक्का-मुक्की करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में पुरुष सुरक्षाकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ की गई हाथापाई ने श्रद्धालुओं के बीच नाराजगी बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि बांकेबिहारी मंदिर में इस तरह के विवाद नई बात नहीं हैं। आए दिन श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प के वीडियो सामने आते रहते हैं।
इस मामले पर बांकेबिहारी चौकी प्रभारी ने बताया कि दर्शन के दौरान आगे बढ़ाने को लेकर दिल्ली से आए कुछ श्रद्धालुओं और निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाया गया, जहां आपसी सुलह के बाद मामला निपटा लिया गया।
👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए भी हेडिंग + सब-हेडिंग (strapline) के कुछ विकल्प बना दूँ, ताकि यह सीधा अख़बार में इस्तेमाल हो सके?