ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। हेलीपैड पर सीएम का स्वागत जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी इस मौके पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का यह एयरपोर्ट का एक माह में दूसरा दौरा है। उन्होंने पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन का जायजा लिया। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की स्टैंडिंग कमेटी ने मंगलवार को एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच पूरी कर दी है। इसकी रिपोर्ट डीजीसीए को भेजी जाएगी। एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद पीएम कार्यालय एयरपोर्ट उद्घाटन की तारीख तय करेगा। संभावना है कि उद्घाटन 15 दिसंबर या उससे पहले किया जा सकता है।

निर्माण कार्य पूरी तरह समाप्त हो चुका है और महानिदेशालय नागर विमानन की टीम ने एयरपोर्ट का अंतिम निरीक्षण भी कर लिया है। योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर में निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट को संचालन के लिए तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. शेष कार्यों को पूरा करने में जुटी रही।

मुख्यमंत्री का गुरुवार का कार्यक्रम एयरपोर्ट निरीक्षण तक सीमित नहीं है। इसके बाद वह सेक्टर-150 स्थित मेदांता अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, सीएम लगभग 40 मिनट तक यहाँ रुकेंगे। एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर से सेक्टर-113 के हैलीपैड पर उतरेंगे और फिर सड़क मार्ग से अस्पताल पहुंचेंगे।

अस्पताल और कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मेधा रूपम ने पहले ही कर लिया है। सड़क मार्गों की सफाई और रिसर्फेसिंग सहित अन्य तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।