नोएडा में सीएम योगी ने किया महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर के एनटीपीसी प्रांगण में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र नायकों के सम्मान के बिना वर्तमान पीढ़ी आगे नहीं बढ़ सकती है.

सीएम योगी ने कहा कि नायक तो महाराणा प्रताप हैं, अकबर नायक नहीं हो सकता है. नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, औरंगजेब नायक नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज राष्ट्रीय गौरव, वीर शिरोमणि ‘हिंदुआ सूर्य’ महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण, विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण या शिलान्यास तथा औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन राशि के संवितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया.

महाराणा की प्रतिमा के अनावरण पर खुशी

साठा चौरासी क्षेत्र के लोगों ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में मूर्ति अनावरण पर खुशी जाहिर की. एनटीपीसी प्रांगण में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगने का प्रयास पिछले काफी समय स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा था.

योगी आदित्यनाथ ने एनटीपीसी प्रांगण में महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण किया, जिस स्थानीय लोगों में एक खुशी की लहर है. राजपूत समाज ने खुशी जाहिर की है. स्थानीय लोगों ने योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दादरी के एनटीपीसी पहुंचकर महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. यह साठा चौरासी क्षेत्र राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है, जहां कई विधानसभा जुड़ती है और वह सभी राजपूत बाहुल्य है.

प्रतिमा के अनावरण पर लोगों ने कही ये बात

इस मूर्ति के अनावरण के बाद अब यहां के स्थानीय लोगों का साफ तौर कहना है कि लंबे समय से हम महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यह सिर्फ योगी आदित्यनाथ के होते ही सफल हो पाया है और वही यहां पर पहुंचे.

अब इसके बाद उन्होंने साथ तौर पर कहा है कि 2027 में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ ही आएंगे क्योंकि पूरे राजपूत समाज को उन्होंने एक कर दिया है. लोगों ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल राजपूतों के नहीं, बल्कि वह हिंदू हृदय सम्राट थे और सभी के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी थी.

मौके पर मौजूद युवाओं ने भी जमकर योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और उन्होंने कहा कि 2027 में योगी आदित्यनाथ ही फिर से सीएम बनेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here