जौनपुर। कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री मामले में खाद्य विभाग और एसआईटी की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को जांच टीम ने पांच नई फर्मों के नाम सार्वजनिक किए, जिन्हें पहले दर्ज प्राथमिकी में शामिल कर लिया गया है। इन फर्मों पर कुल 3 लाख बोटल कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद-बिक्री करने का आरोप है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पहले इस मामले में शैली ट्रेडर्स, रांची और जिले की 12 मेडिकल फर्मों के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब जांच में सामने आए पांच नए नाम हैं: न्यू मिलन सुपर फार्मा, मिलन मेडिकल हॉल, चित्रांशी ब्रदर्स, नितेश मेडिकल एजेंसी और ए के फार्मा। ये सभी फर्में शहर के ही हैं।
एसआईटी के नेतृत्व में जांच कर रहे सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि इन नई फर्मों की कार्रवाई से मामले की गंभीरता और स्पष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि फर्मों द्वारा की गई खरीद-बिक्री और अन्य सबूतों की जांच जारी है और जल्द ही अगला अपडेट दिया जाएगा।