उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में ठिठुरन भरी सर्दी और घना कोहरा रविवार को जारी रहा। मौसम की इस स्थिति के कारण इन जिलों में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के स्कूलों में विशेष बदलाव किए गए हैं।

बच्चों के लिए छुट्टी
बरेली जिले में शनिवार से ही मौसम को देखते हुए अवकाश का आदेश दिया गया था। अब 29 और 30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी समस्त सरकारी, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ मदरसों में इसी अवधि के लिए छुट्टी घोषित की है। पीलीभीत में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने इसी तरह सोमवार और मंगलवार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अवकाश का आदेश दिया है। दोनों जिलों में अध्यापक और अन्य स्टाफ अपने कार्यों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

माध्यमिक स्कूलों के समय में बदलाव
बरेली के डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि मौसम की कठिन परिस्थितियों और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सीमित कर दिया गया है। विभाग ने सभी विद्यालय प्रबंधन को इस नई समय सारिणी का पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

सर्दी और कोहरे की तीव्रता के मद्देनजर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें।