कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि पार्टी अगले 100 दिनों में प्रदेश में 30 से अधिक ‘संविधान संवाद’ रैलियां आयोजित करेगी। उनका उद्देश्य जनता को आने वाले समय में संभावित खतरों और भाजपा सरकार की नीतियों के प्रभावों से अवगत कराना है।

प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पांडेय ने बताया कि वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर और चित्रकूट समेत पूरे उत्तर प्रदेश में यह रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही चौपालें, महापंचायतें और सम्मेलन भी होंगे, ताकि आम जनता को सीधा संवाद का अवसर मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे। पांडेय ने साफ किया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार है।

मनरेगा को लेकर भाजपा सरकार पर हमला
अविनाश पांडेय ने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार की योजना नहीं बल्कि ग्रामीणों का अधिकार है, और इसकी आत्मा ग्राम सभा में निहित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने इस अधिकार को कमजोर कर दिया है। अब कामों के चयन, प्राथमिकता और मजदूरों की निगरानी ग्राम सभा के बजाय केंद्रीय पोर्टल और मंत्रालयों के अधीन हो गई है, जिससे ग्राम सभा सिर्फ औपचारिक संस्था बनकर रह गई है।

पांडेय ने कहा कि एसआईआर के नाम पर हो रही वोटिंग में हेरफेर लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उनका कहना था कि यह केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि चुनावी प्रणाली को प्रभावित करने का भाजपा का सुनियोजित प्रयास है।